नयी दिल्ली :दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक घर में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इन पांच लोगों की मौत किस वजह से हुई है.
आसपास के लोग भी इस घटना से हैरान हैं. दूसरी तरफ गुड़गांव इलाके में भी बल्लभगढ़- सोहना पुल के पास से पुलिस ने 5 साल के बच्चे का शव बरामद किया है. शव बीके अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है.अबतक इसकी पहचान नहीं हो सकी है कि यह बच्चा कहां का है.