13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून ने दिया देश के जलाशयों को रिकॉर्डतोड़ पानी, झारखंड में दिखा बारिश की कमी का असर

नयी दिल्ली : चार महीने के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में हुई भरपूर बारिश का असर जलसंग्रह के रूप में, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी वाले 120 जलाशयों में रिकॉर्डतोड़ पानी एकत्र होने के रूप में दिखा है. 10 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी शुरू होने के बाद सीडब्ल्यूसी के क्षेत्राधिकार वाले देश […]

नयी दिल्ली : चार महीने के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में हुई भरपूर बारिश का असर जलसंग्रह के रूप में, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी वाले 120 जलाशयों में रिकॉर्डतोड़ पानी एकत्र होने के रूप में दिखा है. 10 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी शुरू होने के बाद सीडब्ल्यूसी के क्षेत्राधिकार वाले देश के सभी 120 जलाशयों में 17 अक्टूबर तक कुल क्षमता का 89 प्रतिशत जलसंग्रह हो गया है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रंजीत सिंह ने इस साल निर्धारित समय से देर से हुई मॉनसून की वापसी के हवाले से कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून में सामान्य से लगभग 10 प्रतिशत अधिक बारिश होने के कारण सभी नदी बेसिन सहित अन्य जलसंग्रह क्षेत्रों में रिकॉर्डतोड़ पानी की उपलब्धता हुई. उन्होंने इसे बारिश के पानी को जलाशयों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा पिछले एक साल में किये गये तकनीकी उपायों का भी परिणाम बताया.

जलाशयों में जलसंग्रह संबंधी सीडब्ल्यूसी के 17 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, 170.3 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) क्षमता वाले 120 जलाशयों में इस साल क्षमता का 89 प्रतिशत (151.9 बीसीएम) पानी एकत्र हुआ है. पिछले साल इन जलाशयों में एकत्र हुए पानी की मात्रा 125.2 बीसीएम थी. इस साल का जलसंग्रह पिछले 10 साल के औसत स्तर 122.7 बीसीएम से काफी अधिक है.

उल्लेखनीय है कि सीडब्ल्यूसी के 120 जलाशयों के अतिरिक्त भारत में कुल जलसंग्रह क्षमता 257.8 बीसीएम है. क्षेत्रीय आधार पर मॉनसून के वितरण का असर भी जलाशयों में जलसंग्रह के रूप में स्पष्ट दिख रहा है. सर्वाधिक जल संग्रह पश्चिमी क्षेत्र में गुजरात और महाराष्ट्र में सीडब्ल्यूसी की निगरानी वाले 41 जलाशयों में जलसंग्रह क्षमता 34.83 बीसीएम के विपरीत इस साल 32.44 बीसीएम पानी एकत्र हुआ है.

इन जलाशयों में जलसंग्रह का स्तर इस साल 93 प्रतिशत की तुलना में पिछले साल महज 61 प्रतिशत था. इसके उलट मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीडब्ल्यूसी के क्षेत्राधिकार वाले 18 जलाशयों में कुल जलसंग्रह क्षमता 44.14 बीसीएम की तुलना में 39.45 बीसीएम (क्षमता का 89 प्रतिशत) पानी एकत्र हुआ है. हालांकि, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में इस साल बारिश की कमी का असर उत्तर क्षेत्र के जलाशयों में अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम जलसंग्रह के रूप में स्पष्ट रूप से दिखा है.

सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सीडब्ल्यूसी के 6.83 बीसीएम क्षमता वाले चार जलाशयों में सबसे कम 66 प्रतिशत (4.53 बीसीएम) जलसंग्रह हुआ. हालांकि, इन जलाशयों में पिछले साल 4.46 बीसीएम जलसंग्रह की तुलना में इस साल थोड़ा ज्यादा है.

वहीं, उत्तरी क्षेत्र के तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के आठ जलाशयों और पूर्वी क्षेत्र में झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और नगालैंड के 17 जलाशयों में कुल क्षमता का 88 प्रतिशत, मध्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के 18 जलाशयों में 90 प्रतिशत और दक्षिणी क्षेत्र में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल तथा तमिलनाडु के 36 जलाशयों में कुल क्षमता का 87 प्रतिशत जलसंग्रह हुआ है.

सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के मुताबिक, गंगा, नर्मदा, सिंध और कृष्णा कावेरी सहित सभी नदी बेसिन में पिछले साल की तुलना में इस साल पानी की मात्रा बेहतर है. सिर्फ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा और केरल के जलाशयों में ही पिछले साल की तुलना में कम जलसंग्रह हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें