नयी दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती इस सप्ताहांत गोवा में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में स्वास्थ्य कारणों से हिस्सा नहीं ले पायेंगी.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में उमा ने बैठक में हिस्सा लेने में अपनी असमर्थता व्यक्त की. भारती ने कहा कि वह इंदौर की यात्र पर थी और उन्हें वापस लौटते समय बुखार हो गया. भोपाल में डाक्टरों ने उनसे और यात्र नहीं करने या ऐसी किसी गतिविधि में हिस्सा लेने से मना किया जिससे अधिक थकावट आए.
अपने को भाजपा उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पहली बैठक में हिस्सा लेने में असमर्थ होने के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया. सूत्रों ने बताया कि बैठक में उमा के अलावा पार्टी के कुछ और नेताओं के भी हिस्सा नहीं लेने की संभावना है. इनमें पार्टी महासचिव वरुण गांधी, राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद, जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल है.
अपने नवजात बच्चे के गुजरने के बाद वरुण गांधी इस समय राजनीतिक गतिविधियों से दूर अपनी पत्नी के साथ पेरिस में हैं. रविशंकर प्रसाद एक शिष्टमंडल के साथ श्रीलंका में हैं.