कटरा, नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा के लिए सीधे जाने वाली नई ट्रेन आज सुबह भारी बारिश से संभवत: पहिया फिसलने के कारण कटरा रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले एक सुरंग में फंस गई.उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन सुबह करीब पांच बजे उधमपुर-कटरा संभाग के बीच सुरंग में फंस गई. सुरंग में हवा और प्रकाश की पूरी व्यवस्था थी और सुरक्षा संबंधी कोई मुददा नहीं था.
एक प्रवक्ता ने कहा कि पहली नजर में इसका कारण पहिया फिसलना लगता है क्योंकि क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की खबरें हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एक राहत इंजन को उधमपुर से भेजा गया जो इस ट्रेन को पूरी ऐहतियात के साथ धकेलकर कटरा ले गया. इसके कारण ट्रेन के पहुंचने में 105 मिनट की देरी हुई.’’ नई दिल्ली से कटरा के लिए जाने वाली पूर्ण रुप से वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन श्री शक्ति एक्सप्रेस दूसरी बार इस मार्ग पर चल रही थी. लेकिन स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले ही यह घटना हो गई.
एक दिन पहले ही ट्रेन को नई दिल्ली से शुरु किया गया था. इस बीच, उत्तर रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं.प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल इस घटना की जांच करेगा और जल्द से जल्द रिपोर्ट देगा.
फिरोजपुर मंडल के रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) एन सी गोयल ने बताया कि ट्रेन कटरा सुबह 7 बजे पहुंची. हालांकि इसके वहां पहुंचने का समय सुबह 5.10 बजे था. फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत ही जम्मू कश्मीर का रेल नेटवर्क आता है.
नया स्टेशन होने के कारण कटरा रेलवे स्टेशन पर उधमपुर से इंजन लाया गया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया था.