17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : संसद भवन की प्राचीन प्रतिकृति गुलजार है चंबल के बीहड़ में

मुरैना : मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना क्षेत्र में चंबल घाटी के बीहड़, भले ही डाकुओं की शरणस्थली के रूप में कुख्यात हैं, लेकिन इसी बीहड़ पट्टी के एक गुमनाम इलाके में गुलजार है संसद भवन की प्रतिकृति. जी हां, हम बात कर रहे हैं, सियासी कोलाहल से दूर, चंबल घाटी के वीराने में मौजूद ‘चौंसठ […]

मुरैना : मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना क्षेत्र में चंबल घाटी के बीहड़, भले ही डाकुओं की शरणस्थली के रूप में कुख्यात हैं, लेकिन इसी बीहड़ पट्टी के एक गुमनाम इलाके में गुलजार है संसद भवन की प्रतिकृति. जी हां, हम बात कर रहे हैं, सियासी कोलाहल से दूर, चंबल घाटी के वीराने में मौजूद ‘चौंसठ योगिनी मंदिर’ की. हकीकत में तो यह शिवालय है, लेकिन भारतीय लोकतंत्र के मंदिर अर्थात दिल्ली स्थित संसद भवन की इमारत इसी मंदिर की हू-ब-हू प्रतिकृति है.

लोकतंत्र के महापर्व के रूप में चल रहे आम चुनाव में शरीक होने वाले इस क्षेत्र के तमाम उम्मीदवार संसद भवन पहुंचने की हसरत पूरी करने के लिए इस मंदिर की दहलीज पर भी मत्था टेकने आते हैं. मुरैना से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम अन्य नेता इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

तोमर कहते हैं कि मुरैना के मितावली गांव में स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर ही नहीं, यहां आसपास के इलाके में मौजूद ऐतिहासिक महत्व के अन्य विरासत स्थल, अभी भी दुनिया की नजरों से ओझल हैं. इन्हें विश्व पटल पर लाने के लिए इस इलाके को यूनेस्को विश्व विरासत सूची में लाने की योजना प्रस्तावित है.

उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग के भोपाल और दिल्ली क्षेत्र के पूर्व प्रमुख केके मोहम्मद की देखरेख में इन मंदिरों का 2005 में जीर्णोद्धार किया गया था. इस हकीकत को भी वह स्वीकार करते हैं कि मोहम्मद के सेवानिवृत्त होने के बाद यह काम अंजाम तक नहीं पहुंच पाया है.

मोहम्मद ने बताया कि चंबल घाटी के दुर्गम इलाके में महज पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद दो गांव, मितावली और पढ़ावली में एक हजार साल पुराने ऐतिहासिक महत्व के विरासत स्थल मौजूद हैं. किसी जमाने में विदेशी आतताईयों के विध्वंस की मार इन विरासत स्थलों ने झेली. फिर जमींदोज होती ये इमारतें चंबल के दुर्दांत डाकुओं की पनाहगाह होने के कारण सहेजी नहीं जा सकीं और अब, अवैध खनन के बारूदी धमाके इनकी दरकती दीवारों को हिला रहे हैं.

मोहम्मद ने बताया कि करीब 700 साल पहले, 1323 इस्वी में जब राजा देवपाल ने तंत्र साधना के शिक्षा केंद्र के रूप में चौंसठ योगिनी मंदिर का निर्माण कराया होगा, तब दूर-दूर तक किसी के जेहन में यह बात नहीं रही होगी कि 20वीं सदी में ब्रिटिश वास्तुकार एडवर्ड लुटियन, इस मंदिर के वास्तुशिल्प को भारत के लोकतंत्र के मंदिर में हू-ब-हू उकेरेंगे.

ऊबड़-खाबड़ रास्तों से यहां आने वाले सैलानियों को मितावली पहुंचते ही लगभग 200 फुट ऊंची पहाड़ी पर निर्मित यह मंदिर, दूर से संसद भवन की याद दिला देता है. देश के वरिष्ठ पुरातत्ववेत्ता मोहम्मद ने बताया कि इस बारे में इतिहासकारों में दो मत है कि संसद भवन, इस मंदिर की प्रतिकृति है.

एक वर्ग मानता है कि रायसीना हिल पर निर्मित भारतीय सत्ता के केंद्र के रूप में संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक का वास्तुशिल्प यूरोप की रोमन वास्तुकला से प्रभावित है. जबकि दूसरा वर्ग मानता है कि इंपीरियल दिल्ली (नयी दिल्ली) के शिल्पकार एडवर्ड लुटियन और हर्बर्ट बेकर की जोड़ी ने इसके डिजाइन में भारतीय और पश्चिमी वास्तुकला के मिश्रण की साफ झलक पेश की है.

मोहम्मद का दावा है कि संसद भवन का डिजाइन चौंसठ योगिनी मंदिर से प्रभावित है. संसद भवन की दीवारों पर अंकित वैदिक मंत्र इस बात के प्रमाण हैं कि इसके वास्तुशिल्प में ब्रिटिश वास्तुकारों ने भारतीय भवन निर्माण कला का पूरा ध्यान रखा. मोहम्मद ने बताया कि मुरैना के चंबल क्षेत्र में छठी शताब्दी से 15वीं शताब्दी तक गुर्जर प्रतिहार वंश के तमाम महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विरासत स्थल मौजूद हैं. इन्हें सहेजने का काम वर्ष 2004 तक चला.

इसके बाद उन्होंने मितावली, पढ़ावली और बटेसर को जोड़कर विश्व विरासत क्षेत्र (वर्ल्ड हेरिटेज जोन) बनाने की योजना को आगे बढ़ाया था. ऐतिहासिक स्थलों के पुनरोद्धार और चंबल के डकैतों का पुनर्वास करते हुए इस क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र में शुमार करने वाली इस योजना को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के सहयोग से शुरू किया गया.

मध्यप्रदेश का ‘मिनी खजुराहो’

मोहम्मद ने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे प्राचीन स्थल बटेसर है, जहां छह से नौवीं शताब्दी के बीच लगभग 200 मंदिरों का भव्य परिसर उत्खनन में मिलने के बाद वर्ष 2004 तक 80 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया. इसके पास ही मौजूद गढ़ी पढ़ावली गांव में 10वीं शताब्दी के शिव मंदिर मिले. इनमें सिर्फ एक मंदिर का जीर्णोद्धार हो सका. मंदिर में मौजूद सैकड़ों कामुक भित्ति चित्रों के कारण इस मंदिर को ‘मिनी खजुराहो’ भी कहते हैं.

तंत्र विद्या का शिक्षा केंद्र चौंसठ योगिनी मंदिर

पढ़ावली के पास गुर्जर शासक देवपाल द्वारा निर्मित चौंसठ योगिनी मंदिर वस्तुत: तंत्र विद्या का शिक्षा केंद्र था. इस वृत्ताकार इमारत में शिव जी के 64 मंदिर मौजूद हैं. इनमें तंत्र शास्त्र की 64 योगिनियों के साथ शिव की प्रतिमायें मौजूद हैं. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि पूरे क्षेत्र को विश्व विरासत क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना को प्रधानमंत्री कार्यालय से संस्कृति मंत्रालय को भेजा जा चुका है. अभी तक यह मंत्रालय के पास विचाराधीन है.

19 साल से मंदिरों की देखरेख कर रहे सरेंडर कर चुके डाकू

डाकुओं के पुनर्वास की योजना के तहत 2004 में आत्मसमर्पण कर चुके जसवंत सिंह गूजर, फिलहाल 19 साल से बटेसर के मंदिरों की देखरेख कर रहे हैं. सैलानियों को वह इस इलाके की खूबियों और खामियों से रू-ब-रू कराते हैं. मायूसी भरे अंदाज में जसवंत कहते हैं कि दुर्दांत डाकू निर्भय गूजर, मलखान सिंह, पुतली बाई और सुल्ताना डाकू तो अब नहीं रहे, लेकिन इस युग के खनन माफिया इस विरासत के लिए नये खतरे के रूप में उभरे हैं. जसवंत सिंह को 19 साल से मोहम्मद की योजना के परवान चढ़ने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें