17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2200 भारतीय इराक से लौटना चाहते हैं भारत

नयी दिल्ली : दक्षिणी इराक के गैर संघर्षवाले क्षेत्र में करीब 2200 भारतीयों ने स्वदेश वापसी की इच्छा जतायी है. वे 36 से 48 घंटे में भारत में होंगे. 200 लोग रविवार को स्वदेश पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को बताया कि इराक से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया में तेजी […]

नयी दिल्ली : दक्षिणी इराक के गैर संघर्षवाले क्षेत्र में करीब 2200 भारतीयों ने स्वदेश वापसी की इच्छा जतायी है. वे 36 से 48 घंटे में भारत में होंगे. 200 लोग रविवार को स्वदेश पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को बताया कि इराक से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया में तेजी के बीच अब यह प्रक्रिया दक्षिणी इराक पर केंद्रित हो गयी है. छह-छह लोगों की चार सचल टीमें बगदाद के अलावा नजफ, करबला और बसरा में तैनात हैं. इन टीमों ने उन लोगों की जानकारी एकत्रित की है, जो घर वापस जाना चाहते हैं. अकबरुद्दीन ने कहा कि 1600 को लोगों को लौटने के लिए सरकार टिकट मुहैया करा रही है.

* तेज हुई भारत के नागरिकों को इराक से वापस लाने की प्रक्रिया

* 1600 लोगों को भारत सरकार ने मुहैया कराया वापसी का टिकट

* 48 घंटे में स्वदेश लौट आयेंगे सभी लोग

* 200 लोगों को नजफ से लाने की प्रक्रिया जारी

* 280 लोगों को बसरा से 48 घंटे में लाया जायेगा

* 200 से अधिक के पेपर बनवा रही है केंद्र सरकार

* 60-80 टेलीफोन हर दिन आ रहे हैं सहायता केंद्र में

* हर फोन का जवाब देते हैं विदेश मंत्रालय के अधिकारी

* 6-6 लोगों की चार सचल टीम बनायी है सरकार ने जो इराक में लोगों की मदद कर रही है

* बगदाद से आनेवाली 10 वाणिज्यिक उड़ानों में उपलब्ध सीटों का इस्तेमाल इराक में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में कर रही है भारत सरकार

– इराक में रह रहे भारतीयों को सलाह है कि वे इराक छोड़ दें. यदि उन्हें समस्या है या टिकट नहीं मिलने के चलते रुके हैं, तो भारत सरकार उन्हें टिकट मुहैया कराने को तैयार है. हम अनुबंधात्मक समस्या के मामले में भी सहायता करेंगे. 2200 भारतीय किसी न किसी रूप में इराक छोड़ना चाहते हैं.

अकबरूद्दीन, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें