लखनउ: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने आज भाजपा पर घृणा और विद्वेष की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी राजनीति समाज और देश के लिए घातक है.
आजम ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा ’’ भाजपा दलितों को भडकाकर उनमें और मुसलमानों में खाई पैदा करने की कोशिश कर रही है. मुरादाबाद की घटना मुजफ्फरनगर दंगो की ही तर्ज पर सोची समझी साजिश के तहत कराई गयी है. ’’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर दंगो से राजनीतिक लाभ उठाया और अब वह मुरादाबाद में वही सब दोहरा कर प्रदेश में विधानसभा की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में फायदा उठाना चाहती है.
आजम ने कहा ’’ मुरादाबाद कांड के पीछे भाजपा का मकसद उपचुनाव में फायदा उठाना है. ’’ संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद के कांठ इलाके में जो हिंसक वारदात हुई है उसमें स्थानीय लोग नहीं बल्कि बाहरी लोग शामिल थे.
उन्होंने कहा ’’मुरादाबाद के कांठ में हुए कांड के लिये हरियाणा और अन्य पडोसी राज्यों के लोग लाये गये थे और यही वजह है कि उन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे. ’’ आजम ने कहा ’’ भाजपा घृणा और विद्वेष की राजनीति कर रही है जो समाज और देश के लिए खतरनाक है. उनका जनतंत्र और देश के कानून में कोई भरोसा नहीं है. ’’यह पहला मौका नहीं है जब आजम ने भगवा ब्रिगेड पर इस तरह के आरोप लगाये हों.
उन्होंने पिछले हफ्ते विधानभवन के सामने हुए भाजपा युवा मोर्चे के हिंसक प्रदर्शन की तुलना संसद पर हुए आतंकवादी हमले से की थी और विधान भवन के सामने स्थित सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय हटाये जाने की जरुरत बताई थी. भाजपा का प्रदेश कार्यालय विधान भवन के सामने सडक पार करते ही स्थित है.
गौरतलब है कि मुरादाबाद के कांठ इलाके में बीती चार जुलाई को भाजपा ने जिला प्रशासन की अनुमति के बिना एक महापंचायत करने की कोशिश की जिसके कारण वहां हिंसक वारदात भी हुई जिसमें मुजफ्फरनगर दंगो में आरोपित भाजपा के तीन सासंदो और एक विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.