व्यापमं घोटाले की आंच पहुंची दिग्विजय तक
नयी दिल्लीः कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है.कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह सात दिनों तक भूखहड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश गुना के कलेक्टर ऑफिस को चुना है. दिग्गी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं सोमवार से सात दिनों के लिए भूखहड़ताल पर बैठ रहा हूं. इस भूखहड़ताल के जरिये मेरा उद्धेश्य किसानों को उनका हक दिलाना है . सूखा और बाढ़ के कारण जिनकी फसल बर्बाद हुई और उन्हें अबतक मुआवजा नहीं मिला. जिन किसानों ने सोयाबिन की खेती की थी और जिनका फसल बर्बाद हो गया उन्हें भी बीमा का पैसा नहीं मिला.
I am sitting on a 7 day hunger strike to raise the issues of Farmers in MP Compensation not paid for crop damage because of Hail and floods.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2014
दिग्विजय ने किसानों से आग्रह किया है कि वह भी अपने गांव से निकलें और पास वाली सड़क पर पहुंच कर अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठें. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को पूरी तरह घेरने की योजना बना ली है. हाल में ही व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को पूरी तरह घेरा और विधानसभा में भी जमकर हंगामा किया.
Appeal to all Farmers to move to the nearest road to their village and do Dharna on 7th from 11 am to 5 pm if they haven't got compensation
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2014