मुंबई:फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले एक निजी टीवी को दिये एक एक इंटरव्यू में शेरिल ने कहा कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ओबामा पहले नंबर पर है.मोदीके फेसबुक पर 18 मिलियन से ज्यादा फ्रेंड हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के साथ उनकी मां का फोटो जिसमें वे उनको आर्शीवाद दे रहीं हैं मुझे काफी पसंद है.
शेरिल ने कहा मुझे अच्छा लगता है कि मोदी जैसे नेता सोशल नेटवर्किंग का महत्व समझते हैं. फेसबुक का विस्तार धीरे-धीरे भारत में हो रहा है. मुझे उम्मीद है जल्द ही यह एक व्यापक रुप ले लेगा. यह काफी खुशी की बात है.उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को फेसबुक के साथ जोड़ना है. भारत में काफी एक्टिव फेसबुक यूजर हैं.
शेरिल ने कहाज्यादातर भारतीय मोबाइल पर फेसबुक यूज करते हैं. भारत के लोकसभा चुनाव में इसका यूज इतने विस्तार से हुआ हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा था.चुनाव में फेसबुक ने अहम रोल नि भाया. इसने वोटरों को नेताओं से जोड़ने में काफी मदद की. फेसबुक ऐसा माध्यम है जो विचारों का आदान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है. मुझे उम्मीद है भारतीस इसका सकारात्मक उपयोग करेंगे.