जालंधर : जालंधर के व्यस्ततम फगवाडा गेट बाजार में पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम के सदस्यों ने कल एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को उस समय कथित रुप से स्नैचर बता कर गिरफ्तार कर लिया जब उसने पुलिसवालों से लस्सी और भटूरे के पैसे मांगे. हालांकि, पुलिस उपायुक्त ने अरोपी एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच चल रही है.
जालंधर के पुलिस उपायुक्त नवीन सिंगला ने आज भाषा को बताया, ‘‘रविवार को फगवाडा गेट में हुई घटना के बाद लोगों ने पुलिस के एएसआई किरपाल सिंह पर आरोप लगाया था. किरपाल को आज लाइन हाजिर कर दिया गया और उसके खिलाफ मामले की जांच चल रही है.’’ सिंगला ने यह भी स्पष्ट किया, ‘‘किरपाल को इसलिए लाइन हाजिर नहीं किया गया है कि उसने कोई गलती की है, बल्कि उसे इसलिए लाइन हाजिर किया गया है कि उसके खिलाफ मामला लंबित है.’’
इससे पहले रविवार को दोपहर किरपाल की सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने फगवाडा गेट बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति मकबूल को स्नैचर बताते हुए गिरफ्तार कर लिया हालांकि पुलिस और व्यापारियों के बीच ड्रामे के बाद उसे छोड दिया गया.इस बीच दूकान के मालिक नरेश कुमार ने अरोप लगाया, ‘‘छह सात पुलिस वाले उनकी दुकान में आए. उन्होंने भटूरा खाया और लस्सी पी. मकबूल ने जब पैसे मांगे तो उसे स्नैचर बता कर उठा लिया.’’ इससे पहले पुलिस ने दावा किया कि कई दिनों की रेकी के बाद उसे धरा गया है क्योंकि स्नैचिंग के मामले में वह वांछित है.