13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने किया फिल्म संग्रहालय का उद्घाटन कहा, फिल्में समाज का आईना

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का पहला फिल्म संग्रहालय ‘नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, हमने गरीबी और बेबसी जैसे विषयों पर देखी है लेकिन अब हमारे पास फिल्में हैं कि जो बताती है कि इन समस्या का मूल कारण क्या है. यह एक तरह से […]

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का पहला फिल्म संग्रहालय ‘नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, हमने गरीबी और बेबसी जैसे विषयों पर देखी है लेकिन अब हमारे पास फिल्में हैं कि जो बताती है कि इन समस्या का मूल कारण क्या है. यह एक तरह से उपाय है. देश में कई सारे पर्यटन स्थल फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं, पर्यटन को बढ़ाने में बहुत बड़ा रोल फिल्म इंडस्ट्री निभा सकती है.साफ है, आज समाज के साथ फिल्मों में भी ये बदलाव दिख रहा है.

वास्तव में फिल्म और समाज – दोनों एक दूसरे के रिफ्लेक्शन्स होते हैं. समाज में क्या हो रहा है वो फिल्मों में देखने को मिलता है और जो फिल्मों में हो रहा है, वो समाज में भी आपको दिखता है. बीते दो दशक से फिल्म संग्रहालय के लिए चर्चा चल रही थी, आज इसके लोकार्पण के साथ हमारे सिनेमा के सुनहरे अतीत को एक जगह सहेजने का सपना पूरा हुआ है.
इस संग्रहालय में भारतीय सिनेमा के इतिहास से जुड़ी जानकारियां देने वाले इस संग्रहालय में दृश्य (विजुअल), शिल्प, ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया की सहायता से भारतीय सिनेमा के किस्से-कहानियों का संग्रह है जो सिनेमा के अबतक के सफर का बताता है. यह संग्रहालय 19वीं सदी के ऐतिहासिक गुलशन महल और नये संग्रहालय भवन में बनाया गया है. नामचीन फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के मार्गदर्शन में संग्रहालय का निर्माण हुआ है. यहां भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष से अधिक की यात्रा का वर्णन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें