12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में उमस भरा मौसम, मानसून गोवा पहुंचा

नयी दिल्ली: भीषण गर्मी और उच्च आद्रता से जूझ रहे उत्तर भारत को आज उस समय थोड़ी राहत मिली जब बहु प्रतिक्षित मानसून तय समय से दो दिन पहले ही गोवा पहुंच गया. आईएमडी (गोवा) के निदेशक के वी सिंह ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून को केरल पहुंच गया और इसे गोवा पहुंचने […]

नयी दिल्ली: भीषण गर्मी और उच्च आद्रता से जूझ रहे उत्तर भारत को आज उस समय थोड़ी राहत मिली जब बहु प्रतिक्षित मानसून तय समय से दो दिन पहले ही गोवा पहुंच गया.

आईएमडी (गोवा) के निदेशक के वी सिंह ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून को केरल पहुंच गया और इसे गोवा पहुंचने में तीन दिन लगा.’’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्म और उमस से भरा मौसम जारी है जबकि उच्चतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. उत्तर प्रदेश में मौसम की मेहरबानी फिलहाल जारी है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द लोगों को फिर से तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा विभिन्न जगहों पर सामान्य बारिश हुई. इस अवधि में फैजाबाद में सबसे ज्यादा 12 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी. इसके अलावा उतरौला (बलरामपुर) में सात तथा बस्ती में चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, लखनउ, फैजाबाद, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद तथा झांसी मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. शेष मंडलों में यह सामान्य रहा.

उधर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई लेकिन तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आया. उपरी शिमला में कुमर्सेइन में सबसे अधिक अधिक 40 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि हमीरपुर में 33 मिलीमीटर बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें