अहमदाबाद: ऐसी कहावत है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन गुजरात के बोटाद जिले से ऐसी खबर आयी है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, यहां एक डॉक्टर ने कथित रूप से नशे की हालत में एक महिला की डिलीवरी करा दी जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गयी.
मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लेते हुए गुजरात सरकार और राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद जिले के पुलिस अधिक्षक ने कहा कि मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने का काम किया जा चुका है. पुलिस की शुरूआती जांच में डॉक्टर के नशे में होने के संकेत मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर के खून का सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
एनएचआरसी ने बुधवार को एक बयान जारी किया और कहा कि डॉक्टरों से पेशे में उच्च मानक को बनाये रखने की उम्मीद सभी करते हैं. लेकिन इस मामले को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में डिलीवरी कराकर ‘असावधानी’ और ‘आपराधिक लापरवाही’ की है.
यह घटना 26 नवंबर की बतायी जा रही है. यहां चर्चा कर दें कि गुजरात में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है. इस मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि डॉक्टर ने किस चीज का नशा किया था.