भवानीपाटणा : ओड़िशा के कालाहांडी जिला में बुधवार को एक रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चंपा मेहर (42), उनकी आठ वर्षीय पुत्री सुनीता और पांच साल के बेटे अनूप के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि जिले की थनाटा गांव में यह घटना उस समय हुई, जब चंपा बच्चों के लिए नाश्ता तैयार कर रही थी.
एसडीपीओ सुरेंद्र सत्पथी ने बताया कि इस घटना में मकान को काफी नुकसान पहुंचा है. दमकल कर्मियों और पुलिस ने वहां से झुलसे हुए शव बरामद किये हैं. घटना की जांच की जा रही है.