इंदौर : अमेरिका के अटलांटा में ‘मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2013’ का प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद अमिता पीयूष मोटवानी अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाना चाहती हैं.
अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिये वह इंदौर और हैदराबाद में फिनिशिंग स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही हैं. अमिता कहती हैं कि, ‘इन स्कूलों में सभी आयु वर्ग के लोगों की शख्सियत को तराशने के लिये उनकी जरूरतों के मुताबिक पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे.’
परिवार का मिला सहयोग : मेरे पति और परिवार की मदद के बगैर मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच सकती थी. भारत के पारंपरिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाली ज्यादातर विवाहित महिलाओं के लिये ग्लैमर जगत की महत्वाकांक्षाएं रखना आज भी मुश्किल है. लेकिन अगर किसी महिला को उसके पति और परिवार का सहयोग मिलता है, तो उसके लिये ऐसी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना नामुमकिन भी नहीं है.