नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बलात्कार और हत्या की वारदात बढने के बीच भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए उत्तर प्रदेश ‘फिट केस’ है क्योंकि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक विफल राज्य है. कोई कानून व्यवस्था नहीं है. बलात्कार और हत्या आम बात है. कोई नियंत्रण नहीं है. राज्य पूरी तरह विफल रहा है. राष्ट्रपति शासन के लिए ये फिट केस है.’’ सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन के हर स्तर पर राजनीतिक हस्तक्षेप जमकर हो रहा है विशेषकर पुलिस में. इससे प्रशासन ध्वस्त हो गया है. अलीगढ में एक महिला न्यायाधीश के बलात्कार के कथित प्रयास का जिक्र करते हुए नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि एक न्यायाधीश भी अपने घर पर सुरक्षित नहीं है.
सिंह राज्य में बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर टिप्पणी कर रहे थे. इनमें हाल ही में बदायूं में दो चचेरी बहनों का गैंगरेप और हत्या का मामला शामिल है. ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली में देर रात में और सुबह के वक्त यातायात सिग्नल काम नहीं करते.इस व्यवस्था को सही करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाल बत्तियां सुबह चार बजे से काम करनी चाहिए. हमें दिल्ली में गोल चक्करों की व्यावहारिकता के बारे में भी सोचना होगा.