नयी दिल्ली : दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने पहाड़गंज इलाके की एक इमारत में आज सुबह आग लगने से उसमें फंसे एक दंपती को सकुशल बाहर निकाल लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को पहाड़गंज के चूना मंडी में आग लगने की सूचना देने के लिए सुबह छह बजे फोन आया था. उन्होंने बताया कि आग पहली मंजिल में लगी थी जिससे ऊपर की मंजिल में रहने वाले लोग फंस गए. वे उस वक्त सो रहे थे.
फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सीढ़ियों के रास्ते ऊपर जाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन सिपाही मनोज कुमार और अमित अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से बगल वाली इमारत का ताला तोड़ कर उन तक पहुंचे.
दूसरे तल में एक दंपती मदद के लिए चिल्ला रहे थे. महिला बालकनी की ग्रिल से लटकी हुई थी. उन्होंने बताया,‘‘ पुलिसकर्मी जान की परवाह किए बिना दूसरे तल की बालकनी तक पहुंचे रैलिंग तक पहुंचने के लिए उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई और लगभग गिरने की स्थिति में पहुंची महिला को पहले बचाया इसके बाद उसके पति को बचाया गया.’
उन्होंने बताया कि आग से बचने के लिए एक व्यक्ति इमारत से कूद गया और चोटिल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूरदर्शन भवन में भी लगी आग
दिल्ली के मंडी हाउस स्थित दूरदर्शन भवन के एसी संयंत्र में आज दोपहर में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 12 बजकर 50 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और 10 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन भवन के भूतल पर एसी संयंत्र स्थित है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.