बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपनी नाबालिग बेटी के कथित रूप से यौन उत्पीड़न के लिए शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह कथित घटना दो सप्ताह पहले की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपनी ससुराल रहता था. अधिकारी ने बताया कि यह कथित मामला उस समय प्रकाश में आया जब बालिका ने दर्द की शिकायत की और जब उसकी मां ने पूछा तो उसने अपने पिता की इस करतूत के बारे में बताया.
महिला ने जब अपने पति से इस संबंध में बात की तो वह उससे लड़ने लगा और मुंगेली जिले में अपने माता पिता के घर भाग गया. महिला ने महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और आरोपी को मुंगेली में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को बिलासपुर लाया जा रहा है.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और पॉस्को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.