बेंगलूर: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राजग सरकार रॉबर्ट वाड्रा सहित राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेगी लेकिन कानून अपना काम करेगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कथित तौर पर विवादास्पद भूमि सौदों में शामिल वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई करेगी, नायडू ने कहा, ‘‘मैं कोई भी राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता. हम कोई भी बदले की भावना से काम नहीं करना चाहते लेकिन कानून अपना काम करेगा.’’ लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी और भाजपा दोनों ने वड्रा पर बडा निशाना साधा था तथा पार्टी ने उनके भूमि सौदों को लेकर एक वीडियो और बुकलेट भी जारी किया था.
नायडू स्वयं सहित कर्नाटक से चार केंद्रीय मंत्रियों अनंत कुमार, डी वी सदानंद गौडा और सिद्धेश्वर का भाजपा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आये हुए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘पहले शासन, पहले त्वरित क्रियान्वयन और उसके बाद अन्य चीजों पर ध्यान दिया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही दबाव में काम किया. अब जब कोई दबाव नहीं है, तथ्यों को सामने आने दीजिये. हमें देखने दीजिये.’’