नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीटर हैंडल एट पीएमओ इंडिया का नियंत्रण मिल गया जिसे पिछले हफ्ते मनमोहन सिंह की सरकार ने छोड़ दिया था और इसको लेकर भाजपा के साथ पिछली सरकार का विवाद हुआ था. भाजपा ने इसे शर्मनाक और अवैध करार दिया था.
पीएमओ की तरफ से पहला ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महात्मा गांधी को दी जाने वाली श्रद्धांजलि के बारे में है और इससे संबंधित फोटोग्राफ भी लगाये गये हैं. अगले ट्वीट में पीएमओ के आधिकारिक वेबसाइट के 12 करोड़ 70 लाख अनुयायियों को आमंत्रित किया गया है. पिछले पीएमओ ने ट्वीटर हैंडल एट पीएमओइंडियाआर्काइव बना दिया था और उस पर पीएमओ के सभी पिछले ट्वीट को डाल दिया गया था जिसका आज पता नहीं लगाया जा सका.
जब हैडल को सर्च किया गया तो उस पर संदेश दिखा, माफ कीजिए, वह पेज नहीं है. बहरहाल एटपीएमओइंडिया की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में कहा गया कि सिंह के कार्यालय द्वारा पोस्ट किए गए सभी ट्वीट पीएमओ वेबसाइट के आर्काईव पर हैं.