नयी दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के बड़े समर्थक योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मैं मंत्री बनने के लिए बेचैन नहीं हूं. न्यूज चैनल सीएनएन -आइबीएन के साथ बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अगर वह चाहते तो सांसद, मुख्यमंत्री यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे. बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार देश ने योग्य लोगों को जनादेश दिया है. जब बाबा रामदेव से पूछा गया कि क्या आप नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भावी पीएम नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मुङो मंत्री बनना होता, तो मैं हरिद्वार नहीं आता, दिल्ली में डेरा जमाये बैठा रहता. गौरतलब है कि रामदेव भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद ही हरिद्वार लौटे हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि भाजपा को बहुमत में मिलने के बाद मैंने नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी, उसके बाद मैंने एक बार भी उनको फोन नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगली सरकार कैसी हो यह नरेंद्र मोदी को तय करना है. लोकसभा चुनावों के दौरान बाबा रामदेव ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्त कैंपेन चलाया था. कैंपेन के दौरान उन्होंने कई बार कहा था कि वह देश के लिए काम कर रहे हैं न कि राजनीति के लिए. उन्होंने यह भी कहा था कि वह कभी सक्रि य राजनीति में नहीं आयेंगे.