नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नामित नरेंद्र मोदी ने हेरात प्रांत में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के संदर्भ में आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजेई से बात की जिन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने देश में भारतीय मिशनों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे.
मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह हालात पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा से भी बात की है.उन्होंने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले को नाकाम करने और हमलावर आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा की.मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति करजेई और मैंने हेरात के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के बारे में बात की. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान में भारत के सभी मिशनों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जायेंगे. टेलीफोन के जरिये हुई मोदी से बातचीत के दौरान करजेई ने मोदी को उक्त आश्वासन दिया.
इस महीने की 26 तारीख को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे मोदी ने वाणिज्य दूतावास पर हमले को नाकाम करने के लिए भारतीय और अफगान सुरक्षा बलों की सराहना की. भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा करने में अफगान और भारतीय सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, हेरात में आतंकवादियों से लोहा लेने में भारतीय सुरक्षा कर्मियों और अफगान सुरक्षा बलों के अथक प्रयासों को भारत सलाम करता है.
मोदी ने हेरात के वाणिज्य दूतावास के स्टाफ द्वारा हमले के दौरान उच्च मनोबल बनाए रखने की भी सराहना करते हुए कहा, कठिन परिस्थितियों के समय दूतावास स्टाफ द्वारा अदम्य भावना और उच्च मनोबल बनाये रखने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं. इससे पहले मोदी ने वाणिज्य दूतावास पर आज तडके हुए हमले की निंदा करते हुए कहा था कि वह स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं.उन्होंने बताया कि इस हमले के बारे में उन्होंने अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा से भी बात की है.
हेरात में भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने आज भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और इस दौरान भारतीय और अफगान सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में सभी हमलावारों को मार गिरा कर हमले को नाकाम कर दिया. इन हमलावरों के पास रॉकेट संचालित ग्रेनेड भी थे.