नयी दिल्ली:अहमदाबाद एयरपोर्ट में देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा सीटें बीजेपी को सिर्फ यूपी में मिली. यह केवल अमित शाह की बदौलत हो सका है.मुझे खुशी है कि चुनाव से अमित शाह जैसा कार्यकर्ता मिला.
गंगा आरती में इनकी लोकप्रियता देखने को मिली. मोदी ने कहा अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. गुजरात के साथ अब देश का भी काम देखना है लेकिन गुजरात का विकास जारी रहेगा. दिल्ली जाकर गुजरात से जुड़ा रहूंगा. गुजरात का अनुभव देश के काम आयेगा. लोग ठान लें तो हम विकासशील देश बन सकते हैं.