17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को मुद्दों के आधार पर समर्थन देगी वाईएसआर कांग्रेस

नयी दिल्ली: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की चिर प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और यह कहते हुए भाजपा को मुद्दों के आधार पर समर्थन का एलान किया कि उनकी पार्टी कभी मोदी के खिलाफ नहीं रही है. अपनी पार्टी के लोकसभा […]

नयी दिल्ली: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की चिर प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और यह कहते हुए भाजपा को मुद्दों के आधार पर समर्थन का एलान किया कि उनकी पार्टी कभी मोदी के खिलाफ नहीं रही है. अपनी पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ जगन ने यहां गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की और भावी प्रधानमंत्री से आंध्र प्रदेश के विकास में मदद करने का अनुरोध किया.

रेड्डी ने मोदी से बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘तथ्य यह है कि उनके पास पहले से ही 283 सांसद हैं. उन्हें हम में से किसी की जरुरत नहीं है…हम कभी उनके खिलाफ नहीं थे. हम मुद्दों के आधार पर समर्थन देंगे.’’जगन से पूछा गया था कि क्या एनडीए में शामिल होने को लेकर मोदी से उनकी कोई बात भी हुई.अविभाजित आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी को नौ लोकसभा सीटें हासिल हुई हैं. रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश को मोदी की जरुरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम बात यह है कि आंध्र प्रदेश राज्य को उनकी जरुरत है. हम चाहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री अग्रसक्रिय हों. हमें उनकी जरुरत है…हमें उनसे बहुत मदद की जरुरत है.’’ जगन ने मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें विभाजन के बाद अलग तेलंगाना राज्य और शेष आंध्र प्रदेश के विकास संबंधी मांगें रखी गई हैं. उन्होंने दावा किया कि मोदी ने आश्वस्त किया कि वह ज्ञापन में रखी गई सभी मांगों पर विचार करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें