नयी दिल्ली: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज इस्तीफा दे दिया. आयोग के अन्य सदस्य भी इस्तीफा देने की प्रक्रिया में हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक के बाद अहलूवालिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आयोग के सदस्य बी के चतुर्वेदी ने भी इस्तीफा दे दिया है.
चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘उपाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मुझे अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मैंने आज सुबह योजना आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया.’’ अहलूवालिया के अलावा आयोग के पूर्णकालिक सदस्यों में बी के चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हामिद, नरेंद्र जाधव, अभिजीत सेन, मिहिर शाह, के कस्तुरीरंगन तथा अरुण मायरा शामिल थे.
ऐसी परंपरा है कि आम चुनावों के सभी सदस्य अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दे देते हैं. प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष भी होते हैं. योजना आयोग के सदस्यों का कार्यकाल सरकार के साथ समाप्त होता है.आम चुनावों के नतीजों के बाद केंद्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. नई सरकार आयोग का पुनर्गठन करेगी.