रायपुर: छत्तीसगढ के जशपुर जिले में पुलिस ने दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है तथा इनसे हथियार भी बरामद किया है.पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के आरा थानांतर्गत कटहलनार गांव से पुलिस ने दो नक्सलियों देवा सिंह (27) तथा अर्जुनसिंह (48) को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों के सिर पर पांच पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवा और अर्जुन अपने गृहग्राम कटहलनार आए हुए हैं. सूचना के बाद आरा थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रवाना किया था.
उन्होंने बताया कि बाद में दल ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया तथा इनसे दो देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सलियों के खिलाफ आगजनी और लूटपाट के मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.