गोपेश्वर(उत्तराखंड): गढवाल की उंची पहाडियों पर बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण पिछले चार दिन से बंद पडी केदारनाथ यात्रा को दोबारा शुरु करने के लिये मंदिर जाने वाले पैदल रास्ते को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है वहीं मार्गो पर पत्थर गिरने और ग्लेशियर टूटने से अवरुद्ध बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर आरंभ हो गयी है.
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी राघव लंगर ने बताया कि अभी तीर्थयात्रियों के केदारनाथ जाने लायक स्थिति नहीं है और गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच पैदल रास्ता कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के निकटवर्ती क्षेत्रों में ताजी बर्फवारी से पैदल रास्ते में बर्फ जमा है और रास्ते को आवागमन के लायक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. लंगर ने कहा कि बृहस्पतिवार को मौसम तथा पैदल रास्ते की समीक्षा के बाद ही केदारनाथ की तीर्थयात्रा फिर से शुरु की जायेगी.