मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने आज तेजाब हमले की पीड़ित प्रीति राठी की मौत पर दुख एवं संवेदना व्यक्त की.तेजाब हमले की शिकार होने के बाद पिछले एक महीने से यहां बंबई अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही थी और उसने आज दम तोड़ दिया.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि एक महीने पहले दिल्ली से मुंबई आने पर तेजाब हमले की शिकार हुई प्रीति राठी की मौत पर मेरा हृदय दुख एवं संवेदनाओं से भर गया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस मौत ने मुङो बहुत दुखी किया है. मैं पहले दिन से उसके स्वास्थ्य प्रगति पर नजर रखे हुए था और उसके ठीक होने को लेकर काफी आशावादी था.’’