नयी दिल्ली: सीबीएसइ 12वीं के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्र लीक में कथित भूमिका मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने निलंबित सीबीएसइ के अधिकारी के साथ किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है.इसमामले में सीबीएसइ अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि बवाना में मदर खजानी कान्वेंट स्कूल के गिरफ्तार किये गये शिक्षक ऋषभ (29) और रोहित (26) और निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक तौकीर (26) से सीबीएसइ के निलंबित अधिकारी केएस राणा के साथ संभावित संबंधों को लेकर पूछताछ की गयी लेकिन उन्होंने राणा साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया.
यह खबर भी पढ़ें :
SSC आैर CBSE के बाद एमपी में वाचमैन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दिल्ली के दो दलाल समेत 50 अरेस्ट
राणा को अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र मदर खजानी कान्वेंट स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र निर्धारित समय से पहले पहुंचा दिए गए औरऋषभ एवं रोहित को अपने सहयोगी तौकीर के साथ प्रश्नपत्र की तस्वीर साझा करने का मौका मिल गया. उन्होंने बताया, ‘‘ हमनेऋषभ और रोहित से राणा के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्होंने मामले में उनकी संलिप्तता से इनकार किया. अगर हमें अधिकारी (राणा) के शामिल होने के बारे में तथ्य मिलते हैं तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी. उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. जांच के बारे में हम बोर्ड से ब्यौरा लेंगे.’
दिल्ली पुलिस ने सीबीएसइ प्रश्नपत्रों लीक के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए हैं. दसवीं कक्षा के गणित और12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र की परीक्षा क्रमश: 28 और 26 मार्च को आयोजित की गयीं थीं.
यह खबर भी पढ़ें :