देहरादून: कल रात से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फवारी और उसके निचले इलाकों में जारी बारिश के कारण पिछले एक सप्ताह पहले शुरु हुई केदारनाथ मंदिर की यात्रा आज सुबह से रोक दी गयी है. केदारनाथ के उपजिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने कहा, कल रात से केदारनाथ क्षेत्र में जारी बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा को आज सुबह से रोक दिया गया है.
चौहान ने बताया कि मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए फिलहाल दो दिन तक तीर्थयात्रा ियों को केदारनाथ मंदिर की ओर रवाना नही किया जायेगा. हांलांकि, उन्होंने कहा कि कल मंदिर में दर्शन करने के लिये गये श्रद्धालु वापस आ रहे हैं. चौहान ने कहा कि केदारनाथ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है और उनके खाने और ठहरने की व्यवस्था निकटतम स्थान पर कर दी गयी है.
पिछले साल आयी भीषण प्राकृतिक आपदा में हुए जानमाल के भारी नुकसान से सबक लेते हुए इस बार उत्तराखंड सरकार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी एहतियाती कदम उठा रही है. छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट गत चार मई को श्रद्धालुओं के लिये खोले गये थे.