जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बनी भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है. भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई का जवाब दिया. पिछले पंद्रह दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से संघर्षविराम का यह पांचवां उल्लंघन है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात साढे दस बजे पुंछ जिले के नंगी टेकरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास बनी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.’’ उन्होंने कहा कि सीमा रेखा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने जवाब में गोलीबारी की. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ओर से गोलीबारी थोडे समय के लिए यानी रात पौने ग्यारह बजे तक चली.’’ प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा के इस ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 5 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के भीमबेर गली इलाके में, 3 मई को पुंछ जिले के मेंधार में, 28 अप्रैल को राजौरी जिले के भीमबेर गली में और 25 अप्रैल को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
अधिकारियों ने कहा कि ऐसी सूचनाएं हैं कि आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और यह गोलीबारी संभवतया ‘‘गोलीबारी के जरिए आतंकियों की घुसपैठ सुनिश्चित कराने का प्रयास था’’. पिछले सप्ताह पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की दो घटनाएं हो चुकी हैं. पुंछ जिले के कल्सिया पट्टी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को कल सेना ने विफल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. 3 मई को सेना ने पुंछ जिले की सॉजियां पट्टी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को विफल किया था.