नयी दिल्ली : इन दिनों देश के प्रधानमंत्री अपने सामान पैक करने में व्यस्त हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री की सरकारी आवास 7 रेस कोर्स में काफी हलचल है. पीएमओ के एक अधिकारी के अनुसार मनमोहन सिंह के पद छोड़ने के लिए आठ दिन शेष रह जाने को देखते हुए हम पैकिंग में व्यस्त हैं.
10 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पद छोड़ने से एक दिन पहले 16 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के नाम विदाई भाषण देंगे. मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के अगले दिन 17 मई को पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने साल की शुरुआत में ही सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी थी.पीएमओ ने बताया, कि यह देश के नाम संबोधन जैसा होगा. उनके भाषण को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मनमोहन सिंह ने शुरू में ही साफ कर दिया था कि यदि संप्रग की सरकार बनती है तब भी वे अगली सरकार का नेतृत्व नहीं करेंगे और किसी नए व्यक्ति को बागडोर सौंपना चाहेंगे.पीएम आवास में इन दिनों किताबें, उपहार एवं अन्य सामान को सावधानी पूर्वक छांटा जा रहा है, सूची बनाई जा रही है और उसे पैक किया जा रहा है. नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि जब वे पद छोड़ें तो उनके उत्तराधिकारी को सभी चीजें सुव्यवस्थित मिले.