नयी दिल्ली: वर्ष 1984 के मतदान प्रतिशत को पीछे छोडते हुए भारत में इस बार 502 लोकसभा सीटों पर अब तक हुए चुनाव में 66 . 27 फीसदी मतदान होने की खबर है जो एक रिकॉर्ड है. महिला मतदाताओं ने भी इस बार रिकॉर्ड मतदान किया और 13 राज्यों में इस बार वे पुरुष मतदाताओं से मतदान के मामले में आगे रहीं.
आंध्रप्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा मतदान 73 . 46 फीसदी हुआ जो पिछले चुनावों में 72 . 63 फीसदी था.जम्मू..कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी पिछले बार की तुलना में इस बार ज्यादा मतदान हुआ.इन चार राज्यों में आज मतदान पूरा हो गया.
चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 502 सीटों पर मतदान हो गया है और कुल मतदान प्रतिशत 66 . 27 फीसदी रहा जबकि पिछले चुनावों में इन सीटों पर 57 . 74 फीसदी मतदान हुए थे.उन्होंने कहा कि इन सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत बढने की संभावना है क्योंकि पोस्टल बैलट का प्रतिशत अभी नहीं जोडा गया है.
16वें लोकसभा चुनावों के आठवें चरण में 64 सीटों के लिए बुधवार को चुनाव हुए.राउत ने कहा कि अब तक उच्चतम मतदान प्रतिशत 1984 में हुआ था जब 64 फीसदी मतदान हुए थे.अंतिम चरण में 41 सीटों के लिए उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए हैं.राउत ने कहा कि 32 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में से 30 राज्यों में पिछले चुनावों की तुलना में ज्यादा मतदान हुए.
जम्मू-कश्मीर में भी इस बार 49 . 96 फीसदी मतदान हुए जबकि पिछली बार 39 . 68 फीसदी मतदान ही हुआ था.हिमाचल प्रदेश में इस बार 66 . 5 फीसदी मतदान हुआ जबकि पिछली बार यहां 53 . 7 फीसदी मतदान ही हुआ था. उत्तराखंड में 62 फीसदी मतदान हुए जबकि पिछली बार वहां 53 . 68 फीसदी मतदान हुआ था.अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ, तमिलनाडु, ओडिशा, पंजाब और मेघालय में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मतदान में बढ चढकर हिस्सा लिया.