अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी में प्रचार बंद होने से एक दिन पहले जनसमर्थन जुटाने के लिये अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रोडशो किया.
अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहीकल (एसयूवी) पर सवार राहुल और प्रियंका ने जायस में दो किलोमीटर तक रोडशो किया. इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की बारिश की और दोनों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.राहुल और प्रियंका ने नौगजी बाबा की दरगाह में खिराज-ए-अकीदत भी पेश की. इसके पूर्व, राहुल ने टीकरमाफी, रानीगंज, मुसाफिरखाना और अमेठी में जनसभाओं को सम्बोधित किया.