11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्जैन: पटाखा कारखाने में लगी आग, 15 की मौत

उज्जैन (मप्र): जिले के बडनगर कस्बे में आज पटाखा निर्माण करने वाले एक कारखाने में लगी आग की वजह से वहां काम कर रही आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित पन्द्रह लोगों की मृत्यु हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए ‘भाषा’ को बताया कि यह पटाखा कारखाना बडनगर कस्बे […]

उज्जैन (मप्र): जिले के बडनगर कस्बे में आज पटाखा निर्माण करने वाले एक कारखाने में लगी आग की वजह से वहां काम कर रही आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित पन्द्रह लोगों की मृत्यु हो गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए ‘भाषा’ को बताया कि यह पटाखा कारखाना बडनगर कस्बे के खोब दरवाजा इलाके में स्थित है और उसमें आग आज शाम पौने पांच और पांच बजे के दरम्यिन लगी. इसमें आठ महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष जलकर मारे गए हैं. यह संख्या बढने की भी आशंका बनी हुई है. आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है.

उन्होने कहा कि यह कारखाना किसी यूसुफ हुसैन नामक व्यक्ति का है और दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. अग्निशमन दस्तों ने आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन पटाखा बनाने वाले कारखाने में आग की सूचना से समूचे इलाके में दहशत फैल गई. श्रीवास्तव ने कहा कि तीन से चार लोग इस आग में गंभीर रुप से जल गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें