नयी दिल्ली : प्रसार भारती सोमवार को इस बात पर फैसला करेगा कि दूरदर्शन द्वारा भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार को लेकर पैदा विवाद में जांच की जरुरत है या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रसार भारती जांच शुरु करने की योजना बना रहा है, इसके सीईओ जवाहर सरकार ने कहा, ‘‘हम सोमवार को कागजात पर गौर करेंगे और फिर फैसला किया जाएगा.’’ प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के संचालन का प्रबंध करता है. दूरदर्शन ने 26 अप्रैल को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी का गांधीनगर में साक्षात्कार किया था और फिर अगले दिन इसका प्रसारण किया गया.
हालांकि, डीडी ने प्रियंका गांधी और अहमद पटेल से जुडी मोदी की टिप्पणियों को संपादित कर दिया लेकिन सोशल मीडिया के जरिये यह सार्वजनिक हो गया जिसके बाद विवाद पैदा हो गया. सरकार ने खुद प्रसार भारती बोर्ड के सदस्यों को पत्र लिखकर कहा है कि साक्षात्कार के बाद लोक प्रसारक की ‘‘निष्पक्षता’’ को लेकर सवाल खडे हुए हैं.
साक्षात्कार का प्रसारण करने वाले डीडी न्यूज का हालांकि कहना था, ‘‘साक्षात्कार के किसी हिस्से का जानबूझकर संपादन या निष्कासन नहीं किया गया.’’ डीडी न्यूज ने एक बयान में कहा, ‘‘जहां भी संपादन हुआ वह तकनीकी कारणों और प्रोडक्शन के बाद हुआ. इस पूरी प्रक्रिया में किसी अधिकारी द्वारा कोई हस्तक्षेप या नियंत्रण नहीं किया गया.’’