भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह ने अपने पिता द्वारा पुनर्विवाह करने को लेकर कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. जयवर्धन ने आज टेलीफोन पर कहा, मुझे लगता है कि यह बेहद निजी विषय है, जिसके बारे में वह कुछ कहना नहीं चाहते हैं. उन्होने कहा, हालांकि मैं यही कहना चाहता हूं कि मेरे पिता के लिए मेरा पूरा समर्थन है.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कल माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनके टीवी एंकर अमृता राय से संबंध हैं, जो अपने पति के साथ आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए आवेदन दायर कर चुकी हैं.
दिग्विजय के पुत्र जयवर्धन सिंह ने अमेरिका में पढ़ाई की है और वह नवंबर 2013 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गुना जिले की अपनी परंपरागत राघौगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक निर्वाचित हुए हैं. यह वही सीट है, जिस पर उनके पिता वर्ष 1977 में पहली बार विधायक चुने गए थे.