12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, अफरोज फट्टा के साथ अजहरुद्दीन की तसवीर जारी

नयी दिल्ली : सीडी की जंग ने आज उस समय जोर पकडा जब कांग्रेस ने एक सीडी जारी किया जिसमें नरेंद्र मोदी को हजार करोड रुपये के हवाला रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार हुए अफरोज फट्टा के साथ कथित रुप से तस्वीर में दिखाया गया है. पार्टी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को […]

नयी दिल्ली : सीडी की जंग ने आज उस समय जोर पकडा जब कांग्रेस ने एक सीडी जारी किया जिसमें नरेंद्र मोदी को हजार करोड रुपये के हवाला रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार हुए अफरोज फट्टा के साथ कथित रुप से तस्वीर में दिखाया गया है. पार्टी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए अपने को प्रस्तुत करने की चुनौती दी. कांग्रेस द्वारा मोदी पर हमला करने के फौरन बाद बीजेपी नेता अमित शाह ने भी अफरोज फट्टा के साथ कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन की फोटो जारी की. यह फोटो उन्होंने ट्विटर पर जारी की लेकिन कुछ देर के बाद उन्होंने इसे हटा लिया.

अफरोज फट्टा को ‘‘भाजपा का प्रमुख समर्थक और मोदी का संरक्षण प्राप्त’’बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फट्टा को अहमदाबाद और सूरत के प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसने उसके घर की तलाशी लेने के बाद एक बडे हवाला रैकेट को उजागर किया था. यह सीडी ऐसे समय जारी की गई है जब भाजपा ने कल सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रावर्ट वाड्रा पर उनके कथित भूमि सौदों को लेकर एक विडियो सीडी जारी किया था. इस मामले में कांग्रेस पहले ही आरोपों को बकवास बताते हुए खारिज कर चुकी है.

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक हवाला का यह रैकेट एक हजार करोड से पांच हजार करोड रुपये तक पहुंच सकता है. सुरजेवाला ने अनेक सवाल रखे और कहा कि देश की जनता मोदी और भाजपा के नेताओं से इन सवालों का जवाब चाहती है. कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘अफरोज फट्टा के साथ मोदी का किस प्रकार का दोस्ताना ताल्लुकात है, किस प्रकार के संबंध है जो विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में कथित रुप से गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ अनके तस्वीरों में दिखते हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी की वेबसाइट पर फट्टा की तस्वीर और साथ ही गुजरात भाजपा की वेबसाइट पर तस्वीर निकटता के संबंधों को दर्शाता है जिसकी जांच किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने पूछा कि एक हजार करोड रुपये से ज्यादा की हवाला राशि जो कथित रुप से देश से बाहर भेज कर शायद सोने की तस्करी के जरिये देश में वापस लाया जा रहा था, यह पैसा किसका है, किस विषय के लिए इस्तेमाल किया रहा था और इसके इस्तेमाल करने वाले कौन लोग हैं.

उन्होंने कहा कि क्या नरेन्द्र मोदी गुजरात से बाहर एक निष्पक्ष जांच एजेंसी के समक्ष जांच के लिए अपने को प्रस्तुत करने को राजी होंगे. अगर उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए अपने को प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने पूछा कि अंडरवल्ड के डान बबलू श्रीवास्तव का इस रैकेट से क्या ताल्लुकात है और क्या मोदी और भाजपा के दूसरे नेताओं का उपरोक्त अंडरवल्ड अपराधियों से कोई कनेक्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें