ग्वालियर : मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने दो माह पहले हत्या के एक मामले में 15000 रुपये के इनामी बदमाश भूपेन्द्र सिंह गुर्जर को गत शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने आज यहां बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता दिलीप शर्मा पर लगभग दो महीने पहले ग्वालियर में हुए एक हमले के मामले में पुलिस को भूपेन्द्र की तलाश थी. इस घटना में शर्मा का एक गार्ड मारा गया था.
उन्होंने कहा कि पुलिस को भूपेन्द्र के पास से 315 बोर की एक रायफल और तीन कारतूस भी मिले हैं. जैन ने बताया कि हत्या के आरोपी को झांसी रोड थाना क्षेत्र गुडागुरी इलाके पर उसके घर के नजदीक एक सूचना के आधार पर पकडा गया है. उन्होंने कहा कि वह करीब दो महीने से फरार था.