फतेहपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकता को तोडकर सत्ता हासिल करना चाहती है.
मुख्यमंत्री आज खागा और बिन्दकी कस्बों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा देश की एकता को तोडकर सत्ता हासिल करना चाहती है और इसका विकास एवं जनहित से जुडे मुद्दों से उसका कोई लेना-देना नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के पास विकास का कोई माडल नहीं है. वास्तव में बीजेपी बहुत चालाक राजनीतिक दल है वह गुजरात माडल का झूठा प्रचार कर रही है.
गुजरात माडल नाम की कोई चीज ही नहीं है. भाजपा प्रचार करती है जबकि सपा वास्तव में काम करती है.’’ अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में किये गये विकास कार्यो की तुलना किसी अन्य राज्य में हुए विकास कार्यो से नहीं हो सकती. इसलिए बीजेपी सत्ता पाने के लिये विकास की बात छोडकर धर्म का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की तथाकथित लहर केवल झूठा प्रचार है. इसकी कहीं कोई लहर नहीं है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के विकास की गति तेज हुई जिसे अन्य दलों के नेता पचा नहीं पा रहे.