नयी दिल्लीःपूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी को बुधवार की शाम अचानक अस्वस्थ होने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनको हल्का मस्तिष्काघात हुआ है. एक वरिष्ठ चिकित्सक के अनुसार कांग्रेस नेता को बुधवार दोपहर आरएमएल में भर्ती कराया गया थात्र उनको हल्का ब्रेन हेमरेज हुआ है. चिंता की बात नहीं है. चिकित्सक के अनुसार जल्द ही एंटनी स्वस्थ हो जायेंगे. वे अपने घर में गिर जाने के बाद वह मामूली ब्रेन हैमरेज के शिकार हुए.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी सर्जरी की जायेगी. न्यूरोसर्जनों के एक दल ने बैठक कर एंटनी की सर्जरी करने का फैसला किया. फिलहाल उनका सामान्य उपचार (कंजर्वेटिव टरीटमेंट) किया जा रहा है क्योंकि उनके इलाज के लिये आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जाये, यह तय करने के लिये डॉक्टरों को थोड़े समय की जरुरत है.
इलाज की सामान्य प्रकृति वह है जिसमें बेहद जल्दबाजी में सर्जरी या ऐसे दूसरे उपाय करने से बचते हैं. ऐसा इसलिये किया जाता है ताकि शरीर सामान्य रूप से काम करे. अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि अपने घर पर गिरने की वजह से 76 वर्षीय एंटनी को मामूली मस्तिष्काघात के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.