अमृतसर: प्रियंका गांधी के नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘जासूसी मामला’ उठाने पर भाजपा ने आज पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान कि निजी हमले नहीं होने चाहिए से तात्पर्य यह है कि गांधी परिवार को तो किसी भी स्तर पर जाने का हक है जबकि अन्य उसे निशाना नहीं बना सकते.
भाजपा नेता अरुण जेटली ने एक लेख में प्रियंका के बयान पर कहा, ‘‘यह संकल्प की बजाय सुविधाजनक बयान है और यह गांधी-वड्रा की रणनीति लगती है. मैंने सोचा कि श्रीमती वड्रा ने अच्छी बात कही है कि निजी हमले नहीं किए जाने चाहिए. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने ‘‘जासूसी’’ मामले को उठा दिया. उनका आशय शायद था कि गांधी परिवार पर निजी हमले नहीं होने चाहिए लेकिन गांधी परिवार को किसी भी स्तर तक जाने का हक है.’’ जेटली अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. जेटली ने कहा कि वह पवित्र शहर में पारंपरिक राजनीति के लिए नहीं हैं बल्कि इसलिए हैं कि यह चुनाव अधिक मुद्दा उन्मुखी हो और कम व्यक्ति उन्मुखी हो.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां पारंपरिक राजनैतिक गतिविधि के लिए यहां नहीं हूं. मैं यहां अंतर लाने के लिए हूं—-अमृतसर को एक अलग तरह की राजनीति की आवश्यकता है. यह अधिक से अधिक मुद्दा उन्मुखी होना चाहिए और व्यक्ति केंद्रित कम होना चाहिए. तभी लोग यहां सामूहिक रुप से अंतर ला सकते हैं.’’
जेटली ने अमृतसर के बारे में अपनी दृष्टि को भी साझा किया. यह ऐसा साफ-सुथरा शहर हो जहां चौडी सडकें, फ्लाईओवर, एलिवेटेड बस कॉरिडोर, उचित सीवर और निकासी व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, शैक्षणिक संस्थान, शहर के बाहरी हिस्से में आधुनिक उद्योग और फलता-फूलता कारोबार हो.
उन्होंने कहा कि वह इसे प्राथमिक पर्यटन सर्किट के तौर पर देखते हैं जहां पर्यटन आधारभूत संरचना यथा रेस्त्रं, गेस्ट हाउस, होटल, ढाबा के अतिरिक्त विश्वस्तरीय खेल परिसर, एक मनोरंजन पार्क, ऐसा बाजार जहां हस्तशिल्प बेचे जा सकें और एक फूड स्टरीट जहां सभी जगह से लोग आकर पंजाब के लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकें.