12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वास को मारने की धमकी देने के आरोप में कांग्रेसी कार्यकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड रहे आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास की अर्जी पर पुलिस ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता विनोद मिश्र के विरुद्ध उन्हें मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है मगर वे इस मामले में राहुल और प्रियंका के […]

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड रहे आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास की अर्जी पर पुलिस ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता विनोद मिश्र के विरुद्ध उन्हें मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है मगर वे इस मामले में राहुल और प्रियंका के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नीलाल ने बताया है कि विश्वास की तरफ से पुलिस को दी गयी सीडी फुटेज की जांच में विनोद मिश्र को प्रियंका से कुमार विश्वास की हत्या कर देने की बात कहते हुये सुने और देखे जाने पर उसके विरुद्ध गौरीगंज थाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने कहा, सीडी में विनोद मिश्र प्रियंका से कह रहा है कि मैं कुमार विश्वास की हत्या कर दूंगा. जबकि प्रियंका उसे ऐसा करने से मना कर रही हैं. यह बताते हुए कि विनोद के विरुद्ध आईपीसी धारा 506 (जाने से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुन्नीलाल ने बताया कि उसी थाने पर आज कुमार विश्वास के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास ने आज गौरीगंज थाने पर उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में राहुल तथा उनकी बहन प्रियंका तथा विनोद मिश्र सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी और अपने आरोप के समर्थन में एक वीडियो फुटेज भी सौंपा था. विनोद मिश्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने भर से विश्वास संतुष्ट नहीं हैं और वे राहुल तथा प्रियंका के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ थाने पर धरने पर बैठ गये हैं. उनके साथ धरने में पार्टी की शाजिया इल्मी तथा दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं.

इससे पूर्व विश्वास ने बताया कि गत 15 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर आयीं प्रियंका और कांग्रेस के एक समर्थक विनोद मिश्र का वीडियो एक समाचार एजेंसी ने लीक किया है जिसमें मिश्र प्रियंका से कह रहा है कि विश्वास राहुल भैया के खिलाफ बहुत बोल रहा है, मैं उसे गोली मार दूंगा. उन्होंने कहा कि प्रियंका ने यह बात पुलिस को बताने के बजाय मिश्र को अपने गेस्ट हाउस में बुलाया और उसे अपने साथ ले जाने की बात कही. ऐसा करके प्रियंका ने ना सिर्फ मिश्र की अपराध की मंशा को छुपाया बल्कि उन्हें हत्या की साजिश में शामिल भी माना जाएगा.

विश्वास ने कहा ‘‘एक आदमी मुझे गोली मारने की बात कर रहा है और प्रियंका उसे गेस्ट हाउस बुला रही हैं. कांग्रेस के जिला सचिव इशराक अहमद ने पहले मुझ पर हमला किया था. क्या राहुल यह चाहते हैं कि जो उन्हें हरा रहा है उसे मरवा दिया जाए.’’ उन्होंने कहा कि वह दर्ज मुकदमे की प्रति लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. अगर भविष्य में उन पर कोई हमला हुआ तो उसकी जिम्मेदार कांग्रेस होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें