19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार वार्ता में प्रशांत भूषण की टोपी उतारी

इंदौर:कश्मीर मसले में जनमत संग्रह के प्रशांत भूषण के विवादास्पद बयान पर भड़के एक स्थानीय भगवा संगठन ने आम आदमी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता की पत्रकार वार्ता के दौरान भारी हंगामा किया. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता मुकेश सिंह राजावत की अगुवाईवाले भगवा संगठन ‘देवपथ’ का एक कार्यकर्ता शहर के एक होटल […]

इंदौर:कश्मीर मसले में जनमत संग्रह के प्रशांत भूषण के विवादास्पद बयान पर भड़के एक स्थानीय भगवा संगठन ने आम आदमी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता की पत्रकार वार्ता के दौरान भारी हंगामा किया. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता मुकेश सिंह राजावत की अगुवाईवाले भगवा संगठन ‘देवपथ’ का एक कार्यकर्ता शहर के एक होटल के परिसर में पहुंचा, जहां भूषण अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर थे.

गुस्से से भरे इस कार्यकर्ता ने उनकी ‘आप’ की टोपी उतार दी और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने भूषण को ‘पाकिस्तानी एजेंट’ बताते हुए कश्मीर मसले पर उनके विवादास्पद बयान के खिलाफ तीखी नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाये. संगठन के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने आप कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये और भजन गाने शुरू कर दिये. प्रशांत भूषण को प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा. उन्होंने कहा, यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है. भाजपा हमारी बढ़ती ताकत से डर गयी है. मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक होकर इस विवाद को देखते रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें