बीकानेर: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सीमा भी सुरक्षित नहीं है.राजनाथ ने कहा कि देश पर जिस एक पार्टी और एक ही परिवार ने ज्यादा सालों तक शासन किया, उस पार्टी ने अंग्रेजों की तर्ज पर देश को बांटो और राज करो की नीति पर शासन किया है.
सिंह आज यहां भाजपा प्रत्याशी अजरुनराम मेघवाल के समर्थन में आयेाजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान सभी को ताक पर रख दिया है. देश में भारतीय सेना को लगातार कमजोर करने की साजिश की गयी है जिससे सेना का मनोबल गिरा है जबकि भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेना है. इस स्थिति में देश की सीमा भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज भारत जैसे विशाल देश को कोई भी आंख दिखा जाता है, यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है. पाकिस्तानी सैनिक हमारे सैनिकों को मार कर उनके सिर को लेकर चले जाते है. फिर भी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी कुछ नहीं बोलते. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
सिंह ने कहा कि पोकरण में परमाणु परीक्षण वाजपेयी सरकार की देन है, उस समय में अमेरिका जैसे देशों ने भारत पर दवाब बनाया लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने किसी की भी नहीं सुनी और देश को सुरक्षा की दृष्टि से आत्म निर्भर बना दिया.