17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने किया 17 साल के किशोर का यौन उत्पीड़न मामला दर्ज

पणजी : गोवा पुलिस ने यहां के निकट मापुसा क्षेत्र में 17 वर्षीय एक किशोर का कथित रुप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मापुसा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तुशार लोतलिकर ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में लड़के के अभिभावकों द्वारा दर्ज करायी गई एक […]

पणजी : गोवा पुलिस ने यहां के निकट मापुसा क्षेत्र में 17 वर्षीय एक किशोर का कथित रुप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मापुसा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तुशार लोतलिकर ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में लड़के के अभिभावकों द्वारा दर्ज करायी गई एक शिकायत के अनुसार 29 वर्षीय महिला ने सात जून और 11 सितम्बर के बीच किशोर का यौन उत्पीड़न किया.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का पोंडा में स्थित अपने घर से भाग गया था. वह मापुसा में एक पेट्रोल पंप में काम कर रहा था और महिला के घर पर रह रहा था. आरोपी महिला तलाकशुदा है और अपने तीन बच्चों के साथ रहती है. अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़का अपने घर वापस लौटा और उसने असामान्य बर्ताव करना शुरु कर दिया.

उत्तर प्रदेश : सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने किया नाबालिग के साथ रेप, सस्पेंड

इसके बाद उसे यहां के निकट एक सरकारी मनोरोग चिकित्सा और मानव व्यवहार संस्थान (आईपीएचबी) रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि संस्थान में काउंसलिंग के दौरान लड़के ने बताया कि एक महिला ने उसका कथित रुप से यौन उत्पीड़न किया है. मापुसा पुलिस ने यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा कानून (पोस्को) और गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत कल महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारी ने कहा हमने महिला को कल पुलिस स्टेशन में बुलाया है और हम आगे की कार्वाई के बारे में निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें