14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील ने कोर्ट को बताया दिल्ली में है हनीप्रीत,अग्रिम जमानत याचिका पर HC ने फैसला सुरक्षित रखा

नयी दिल्ली : बलात्कार के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार हनीप्रीत इंसां की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज फैसला सुरक्षित रखा. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय में हनीप्रीत की दायर याचिका का विरोध किया और इसे फोरम शॉपिंग यानl एक खास […]

नयी दिल्ली : बलात्कार के मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार हनीप्रीत इंसां की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज फैसला सुरक्षित रखा. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय में हनीप्रीत की दायर याचिका का विरोध किया और इसे फोरम शॉपिंग यानl एक खास अदालत में अपने मामले की सुनवाई कराने की कोशिश करार दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने हनीप्रीत से पूछा कि वह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय क्यों नहीं गयी. सुनवाई के दौरान हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट को बताया कि हनीप्रीत दिल्ली में अपने घर में हैं और गिरफ्तारी की आशंका में हैं.

गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के संबंध में हनीप्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने यहां बताया कि हनीप्रीत और डेरा के दो अन्य पदाधिकारियों का पता लगाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

हालांकि पुलिस ने उन स्थानों के नाम नहीं बताए जहां छापे मारे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि पंचकूला पुलिस की एक टीम हनीप्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर आयी थी. उसे गुप्त सूचना मिली थी कि हनीप्रीत दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ए ब्लॉक स्थित एक घर में मौजूद है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि हालांकि छापेमारी से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. संबंधित घर में छापेमारी सुबह सात बजकर 30 मिनट पर हुई और वहां सिर्फ मकान का केयरटेकर मिला. बानिया ने बताया कि यह घर डेरा सच्चा सौदा के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने कहा कि जो भी व्यक्ति इन लोगों की गिरफ्तारी कराने वाली जानकारी मुहैया कराएगा, उसे इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

हरियाणा पुलिस ने बताया कि पंचकूला में हुई हिंसा के संबंध में पंचकूला की एक अदालत ने कल हनीप्रीत इंसां, डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसां और डेरा के शीर्ष पदाधिकारी पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कल तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आग्रह करते हुए अदालत के समक्ष आवेदन दिया था. पुलिस महानिदेशक बीएस संधु ने कहा कि एसआईटी के आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने इन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. संधु ने कहा, अगर ये तीनों गिरफ्तारी से बचते रहे तो पुलिस इन लोगों को भगोडा घोषित कराने के लिए पुन: अदालत जायेगी. पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार है. हनीप्रीत ने आज अग्रिम जमानत की आग्रह करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. राम रहीम को बलात्कार के दो मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भडकी हिंसा के संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा हिंसा के मामले में जारी वांछित 43 लोगों की सूची में प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत का नाम भी है. हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था और पहले उसके खिलाफ पंचकूला के सेक्टर पांच के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. पच्चीस अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी संख्या 345 में हनीप्रीत का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया था.

हनीप्रीत द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि वह एक ‘सिंगल लेडी’ है और जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. इधर आज पंचकूला पुलिस ने ए-9 ग्रेटर कैलाश में अरेस्ट वारंट लेकर छापामारी की, लेकिन हनीप्रीत वहां नहीं मिली. आज गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पुलिस और जांच एजेंसियों का काम है , किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.

VIDEO: अगर राम रहीम की हनीप्रीत दिल्ली में है तो नेपाल में वह बुर्के वाली कौन थी ?

हनीप्रीत के आवेदन से जुड़ी याचिका को अति आवश्यक आधार पर सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के समक्ष पेश किया गया था जिन्होंने जानना चाहा कि वे इसे लेकर अब इतने उत्साहित क्यों हैं? हनीप्रीत के लिए तीन हफ्ते की ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगने वाले अधिवक्ता प्रदीप कुमार आर्या से पीठ ने पूछा, आप निश्चित तौर पर इसकी उम्मीद कर रहे होंगे. वकील द्वारा अति आवश्यक आधार पर इस याचिका की सुनवाई के लिए अनुरोध किये जाने के बाद पीठ ने हालांकि इस मामले को आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया. आर्य ने अदालत को सूचित किया कि डीजीपी हरियाणा हनीप्रीत की जान को खतरा बता चुके हैं.
जेल में बंद डेरा प्रमुख की गोद ली हुई बेटी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत का नाम दुष्कर्म के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हरियाणा पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में सबसे ऊपर है. पंचकूला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराया था जिसके बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा जिलों में हिंसा और आगजनी की घटनायें हुई थीं जिनमें 41 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. सीबीआई अदालत ने 2002 में अपनी दो शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 28 अगस्त को राम रहीम को 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी. डेरा प्रमुख जब 25 अगस्त को विशेष सीबीआई अदालत आया था तब हनीप्रीत उसके साथ थी. दोषी ठहराये जाने के बाद राम रहीम को जिस विशेष हेलीकॉप्टर से पंचकूला से रोहतक ले जाया गया हनीप्रीत उसमें भी सवार थी. हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं और भारत-नेपाल सीमा समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी तलाश की जा रही है.

गौरतलब है कि कल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत इंसां ने अंतरिम अग्रिम जमानत की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. यह जानकारी हनीप्रीत के वकील ने दी. वहीं, जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में विशेष सीबीआइ अदालत द्वारा 20 साल की कैद की सजा सुनाये जाने को चुनौती देते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अपील दायर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें