नयी दिल्ली: भाजपा के चुनाव प्रचार में 10,000 करोड रुपये खर्च होने के कांग्रेस के आरोपों पर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह किसी भी सरकारी एजेंसी से जांच कराने को तैयार हैं और 30 दिन के अंदर यह जांच पूरी करा ली जाए. उन्होंने इस संबंध में खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखने की पेशकश की है.
प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इन आरोपों को ‘झूठ’ करार दिया कि उन्होंने किसानों की जमीन को सस्ती दरों पर औद्योगिक घरानों को दे दिया. इंडिया टीवी को दिये इंटरव्यू में गुजरात के मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेताओं खासकर आनंद शर्मा के इस आरोप के बारे में सवाल किया गया था कि उन्होंने इस चुनाव में प्रचार पर कुल 10,000 करोड रुपये खर्च किये हैं और इसमें से 90 प्रतिशत पैसा काला धन है.
मोदी ने जवाब दिया, ‘‘10,000 करोड रुपये बडी राशि है. सरकार के पास सभी एजेंसियां हैं. उन्हें पूछना चाहिए कि यह किसका पैसा है. यह कहां से आया और यह कहां खर्च किया गया.’’ उन्होंने कहा कि 30 दिन के अंदर जांच कराई जानी चाहिए ताकि देश के सामने सच पेश किया जाए.