मुंबई: आम आदमी पार्टी ने आज घोषित अपने मुंबई केंद्रित ‘संकल्प पत्र’ में आईपीसी की धारा 377 को निष्प्रभावी करके समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने, पुलिस बल में और अधिक महिला अफसरों को लाने तथा महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने जैसे कुछ वायदे किये हैं.
उत्तर पूर्वी मुंबई लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार मेधा पाटकर ने कहा, ‘‘मुंबई अपने आप में खास है.’’ मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों से चुनाव लड रहे आप के उम्मीदवारों की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में ‘संकल्प पत्र’ जारी किया गया. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने भ्रष्टाचार मिटाने पर जोर देते हुए कहा कि अगर सत्ता में आई तो धारा 377 को हटाया जाएगा.
महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर किस्मत आजमा रही पार्टी के नेता और मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवार मयंक गांधी ने कहा, ‘‘सरकार की चिंता यह नहीं होनी चाहिए कि हम बंद कमरे में क्या कर रहे हैं.’’ आप के घोषणापत्र में महाराष्ट्र में जनलोकपाल विधेयक को बनाने और लागू करने का भी वायदा किया गया है और न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सभी सिफारिशों को लागू करने की बात भी कही गई है.