17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के बयान पर बवाल,राज ने कहा उनके घर मां-बहन हैं या नहीं

मुरादाबाद/नयी दिल्ली: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बेहद विवादित बयान देते हुए बलात्कार के लिए दी जाने वाली मौत की सजा पर सवाल उठाए और कहा कि लडकों से कभी-कभी ‘‘गलतियां’’ हो जाती हैं. मुलायम के इस बयान की राजनीतिक दलों एवं महिलाओं के अधिकारों की लडाई लडने वाली सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कडी […]

मुरादाबाद/नयी दिल्ली: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बेहद विवादित बयान देते हुए बलात्कार के लिए दी जाने वाली मौत की सजा पर सवाल उठाए और कहा कि लडकों से कभी-कभी ‘‘गलतियां’’ हो जाती हैं. मुलायम के इस बयान की राजनीतिक दलों एवं महिलाओं के अधिकारों की लडाई लडने वाली सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कडी निंदा की है.

उनके इस बयान पर चारों ओर बवाल मचा हुआ है. नासिक में गुरुवार को राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार के लिए रैली की. रैली के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके बलात्कार वाले बयान को लेकर जमकर कोसा. ठाकरे ने यह भी सवाल उठाया कि उनके घर मां-बहन हैं या नहीं.

हालांकिउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम ने यह भी कहा कि नए बलात्कार विरोधी कानून में बदलाव की जरुरत है ताकि इस कानून का गलत इस्तेमाल करने वालों को भी सजा मिल सके. गौरतलब है कि मुंबई की एक अदालत ने नए कानून के प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए हाल ही में बलात्कार के तीन ऐसे दोषियों को मौत की सजा सुनाई जिन्हें दो मामलों में कसूरवार पाया गया था.

मुलायम ने देश भर में जारी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यह बयान दिया. सपा नेता के इस बयान को ‘‘असंवेदनशील एवं दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए निंदा की है. मुलायम की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है. पिछले हफ्ते मुंबई में दो सामूहिक बलात्कार के तीन दोषियों को मौत की सजा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए मुलायम ने कहा, ‘‘क्या बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा दी जानी चाहिए ?’’ मुरादाबाद में मुलायम ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘लडके, लडके हैं. गलती हो जाती है.’’ सपा प्रमुख ने आगे कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान करेंगे जो बलात्कार के कानून का गलत इस्तेमाल करते हैं.

मुलायम ने कहा, ‘‘कानून में बदलाव की कोशिश की जाएगी ताकि गलत इस्तेमाल करने वालों को सजा मिल सके. गलत रिपोर्ट दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई होगी. निर्भया मामले के बाद लोगों को चिंता होने लगी है.’’ सपा नेता ने कहा कि लडका-लडकी में प्यार होता है पर मतभेदों के कारण बाद में दोनों का अलगाव हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘जब उनकी दोस्ती खत्म हो जाती है तो लडकी शिकायत करती है कि उसके साथ बलात्कार हुआ.’’ मुलायम के विवादित बयान के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया.

दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई नेता बलात्कार जैसे अपराध के बारे में ऐसा बयान देता है. ऐसे बयान उन लोगों का हौसला बढाते हैं जो इन अपराधों में शामिल हैं.’’ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह बयान देकर मुलायम सिंह ‘‘अल्पसंख्यक राजनीति’’ कर रहे हैं क्योंकि हालिया मुजफ्फरनगर दंगों में कई महिलाओं से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था. स्वामी ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव ने निर्भया मामले में भी अल्पसंख्यक राजनीति करने की बात सोची होगी.’’ भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत नाबालिगों को मौत की सजा दी जाती हो. किशोर न्याय कानून के तहत इन अपराधों के लिए नाबालिगों को तीन साल में रिहा कर दिया जाता है.

समाजसेवी किरण बेदी ने कहा, ‘‘ऐसे बयान देने वाले नेताओं का बहिष्कार कर देना चाहिए. लोगों से कहना चाहिए कि वे ऐसे नेताओं को सत्ता से बाहर कर दें.’’ बेदी ने कहा, ‘‘सिर्फ इन्हीं वजहों से ऐसे लोग सत्ता में होने पर काम नहीं करते और पूरा समाज असुरक्षित महसूस करता रहता है. यह बयान समाज के खिलाफ है और इससे अराजकता फैल रही है.’’ महिला मुद्दों पर काम करने वाली जानीमानी समाजसेवी रंजना कुमारी ने मांग की कि ऐसे बयान देने पर मुलायम सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूर्णिमा आडवाणी ने कहा, ‘‘कम से कम सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. चुनाव आयोग को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. इस एक नकारात्मक और घटिया चुनावी स्टंट है जिससे उन्हें ही मुंह की खानी पडेगी. और मुङो यकीन है कि लोग उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें